
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के कटारपुर गांव में पिछ्ले कुछ दिनों से अराजक तत्वों का बोल बाला हो रहा है। गांव वाले किसी से दुश्मनी न लेनी पड़े दूसरे शब्दों में “कोई भी ग्रामीण पड़ी लकड़ी मोल नहीं लेना चाह रहे” इसके चलते बाइक से पटाखे चलाकर अपने मजे के लिए भय का माहौल बनाने वाले के मजे ही मजे है। जिसके कारण बीमार बुजुर्ग, नन्हे मुन्ने एक साल से छोटे बच्चों का बुरा हाल है। हालांकि पथरी थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार अपनी कार्यशैली से अपने क्षेत्र में कानून व्यव्स्था से समझौता नहीं करते। स्थानीय फेरूपुर पुलिस चौकी से प्रभारी हिमांशु कौशिक को चाहिए कि ग्रामीणों के अंदर से भय को निकालने का हर संभव प्रयास करना होगा जिससे किसी भी गांव के लोग अराजक तत्वों से निपटने में स्थानीय पुलिस की मदद करे। समय समय पर रात के समय चेतक पुलिस द्वारा गश्त लगाना भी जरूरी है।