शीतलहर से राहत को देर रात मैदान में उतरे विनय रोहिला, जरूरतमंदों को बांटे कंबल
फिरोज अहमद समाचार सम्पादक


हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। शीतलहर से गरीब और बेसहारा लोगों को राहत पहुंचाने के लिए उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के उपाध्यक्ष व राज्य मंत्री विनय रोहिला ने मंगलवार देर रात रुड़की क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने रैन बसेरों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जरूरतमंदों व श्रद्धालुओं को कंबल वितरित किए। राज्य मंत्री ने नए पुल और रुड़की रेलवे स्टेशन पर ठंड से प्रभावित लोगों को कंबल बांटे साथ ही अलाव की स्थिति की भी जांच की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर शीतलहर से बचाव के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और अंतिम छोर पर रहने वाले व्यक्ति तक सहायता पहुंचाई जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी नगर निकाय क्षेत्रों में नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं, जो रैन बसेरों, कंबल वितरण, अलाव, गर्म पानी और ठहरने की व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी कर रहे हैं। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रुड़की नगर निगम पहुंचने पर मेयर अनीता अग्रवाल व ललित मोहन अग्रवाल ने राज्य मंत्री का स्वागत किया। इस दौरान नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।









