हरिद्वार

यातायात नियमों का उल्लघंन करना पड़ा भारी

अब्दुल सत्तार वरिष्ठ सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अब्दुल सत्तार) हरिद्वार। हरिद्वार यातायात पुलिस द्वारा यातायात के नियमों की अनदेखी करने वाले वाहनो व वाहन मालिकों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। ज्ञात हो कि रोड पर सफेद पट्टी के बाहर खड़े वाहनों पर यातायात पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार रानीपुर मोड के आप एचडीएफसी बैंक के सामने नो पार्किंग में खड़े वाहन स्कार्पियो पर क्लेम्प की कार्यवाही कर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचित किया गया।

बाद में ट्रैफिक कंट्रोल के आदेश पर ड्यूटी कर्मी हेड कांस्टेबल नीरज कुमार व एच०जी विशाल यातायात हरिद्वार वाहन पर लगा क्लेम्प हटाने के लिए मौके पर पहुंचे जहां पाया गया कि उक्त वाहन पर लगे क्लेम्प को वाहन स्वामी/चालक द्वारा पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया, जिस पर उक्त ड्यूटी कर्मी द्वारा ट्रैफिक कंट्रोल को सूचित कर उक्त वाहन का चालान किया गया, तथा मौके पर ही उक्त चालक से सरकारी संपत्ति का नुकसान करने पर दंड स्वरूप नया क्लेम्प प्राप्त किया गया। वहीं जो भी यातायात नियमों का उल्लघंन करता हुआ पाया गया उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। वहीं नियमों का पालन करते हुए सड़कों पर व्यवस्था बनाने में यातायात पुलिस का सहयोग करे ताकि सड़कों पर लगने वाले जाम की अव्यवस्था से बचा जा सके।

Related Articles

Back to top button