रुड़की

बांग्लादेश में हो रही हिंसा मानवता के लिए खतरा: इमरान देशभक्त

अक्षय कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) रुड़की। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश सहमीडिया प्रभारी इमरान देशभक्त ने कहा कि शेख हसीना ने अनेक विकास परियोजनाओं को चीन व अमेरिका की बजाय भारत को देने की बात कही थी, जिससे इन देशों को परेशानी हो गई, इसलिए इन्होंने पाकिस्तान की आईएसआई से मिलकर बंगलादेश की सत्ता को अस्थिर किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की सराहना करते हुए भारत के विदेश मंत्री से मांग की कि ढाका में भारतीय नागरिकों और मंदिरों की सुरक्षा के लिए उचित कार्यवाही और प्रबन्ध किये जायें। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के सहमीडिया प्रभारी इमरान देशभक्त ने बांग्लादेश में मंदिरों की सुरक्षा की विदेश मंत्री से मांग की। उन्होंने कहा कि ढाका में भारतीय नागरिक व छात्र फंसे हुए है उनको सकुशल भारत लाने की व्यवस्था की जाए।

Related Articles

Back to top button