हरिद्वार

ख़ज़ाना आर्टिस्ट अलाउड टैलेंट हंट के विजेता बने हरिद्वार के विपुल रुहेला

रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। नगर के लोकप्रिय ग़ज़ल एवं सुगम संगीत गायक एवं आकाशवाणी व दूरदर्शन के ए ग्रेड कलाकार विपुल रुहेला ने भारत की प्रतिष्ठित अखिल भारतीय ख़ज़ाना टैलेंट हंट प्रतियोगिता-2025 जीत कर पूरे देश में धर्मनगरी हरिद्वार का नाम रौशन किया है। यह प्रतियोगिता पिछले दिनों मायानगरी मुम्बई में सम्पन्न हुई, जिसमें पहले देशभर से आए 200 से अधिक‌ प्रतिभागियों में से टाॅप-13 का चयन किया गया, उसके बाद 5 जुलाई को मुंबई में हुई ग़ज़ल गायन प्रतियोगिता के पश्चात्य निर्णायक मंडल द्वारा टॉप 5 में विपुल का चयन कर उन्हें विजेता घोषित किया गया। निर्णायक मंडल में भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा, ग़ज़ल गायिका पद्मश्री पीनाज़ मसानी, पार्श्वगायिका रेखा भारद्वाज, और ग़ज़ल गायक और संगीत निर्देशक सुदीप बनर्जी मौजूद रहे। विपुल का कहना है कि इन बड़े कलाकारों के सामने अपनी प्रस्तुति देना ही मेरे लिए सौभाग्य की बात है, यह एक अविस्मरणीय पल रहा। इस प्रतियोगिता के परिणामस्वरूप, विपुल रुहेला को आगामी 19 जुलाई को मुम्बई में ख़जाना ग़ज़ल फ़ेस्टिवल में तमाम दिग्गज कलाकारों के साथ मंच साझा करने का अवसर मिलेगा। उल्लेखनीय है कि अभी दो‌ माह पूर्व विपुल ने छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश) में‌ आयोजित तरन्नुम नवाज़ का अखिल भारतीय ख़िताब भी अपने नाम किया था। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए विपुल ने बताया कि ख़ज़ाना देश का सबसे प्रसिद्ध ग़ज़ल गायन फेस्टिवल है, जिसको पद्मश्री पंकज उधास, तलत अज़ीज़ और श्री अनूप जलोटा के द्वारा ग़ज़ल गायकी को बढावा देने के लिए 2002 में शुरू किया था, जिसमें अब तक देश के अनेक नामचीन ग़ज़ल गायक अपनी प्रस्तुतियाँ देते चले आ रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों से नवीन ग़ज़ल गायकों को  ख़ज़ाना का मंच प्रदान करने के लिए देश में यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, विजेता को ख़ज़ाना के बड़े मंच पर अपनी प्रस्तुतियाँ देने का अवसर मिलता है।

Related Articles

Back to top button