हरिद्वार

विवेकानन्द विचार मंच ने मनाई स्वामी की जन्म जयन्ती

महापुरुषों के विचारों को कार्यरूप में बदलता है भारत: डाल चंद

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। भारत दुनिया का एक मात्र ऐसा देश है, जहाँ न केवल महापुरुषों के विचारों को सुना और समझा ही नहीं जाता, बल्कि, उन्हें कार्यरूप में परिणत भी करते हैं।‌ यही कारण था कि रूस के क्रांतिकारी राजनीतिज्ञ वी.आई. लेनिन को भी अपनी बेटी को भारत की गंगानगरी हरिद्वार भेजना पड़ा। इसी पद्धति पर चलते हुए विवेकानंद विचार मंच स्वामी जी के ‘नर सेवा, नारायण सेवा’ के सिद्धान्त पर अमल करते हुए हर वर्ष हरिद्वार से एक वर्ष की खाद्य सामग्री वनवासी कल्याण आश्रम, रुद्रपुर प्रेषित करता आ रहा है। उक्त विचार आज शिवालिक नगर स्थित होटल फ्लोरा के सभागार में स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती के अवसर पर विवेकानन्द विचार मंच (भेल) की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में व्यक्त किये। स्वामी विवेकानन्द, माँ सरस्वती तथा माँ भारती के विग्रह के सम्मुख दीप प्रज्वलन तथा पुष्पार्पण के साथ प्रारम्भ हुए इस कार्यक्रम में बोलते हुए वरिष्ठ पत्रकार, चिंतक, वक्ता तथा स्वामी जी का साहित्य पर शोधकर्ता डाॅ० राधिका नागरथ ने पाश्चात्य संस्कृति की चमक-धमक की तुलना धर्मनगरी हरिद्वार के विचारवान वातावरण से करते हुए स्वामी जी के संस्मरण प्रस्तुत किये। बलवीर तलवार ने की शाब्दिक अर्थों‌ की व्याख्या के माध्यम से विवेकानन्द के विचारों को समझाया। चेतना पथ के सम्पादक अरुण कुमार पाठक ने बताया, कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस दशक को न‌ केवल उत्तराखण्ड बल्कि, युवाओं का दशक घोषित किया है, अतः अधिक से अधिक युवाओं को विवेकानन्द जी के सेवा प्रकल्पों से जोड़ कर प्रेरित किया जाना चाहिये। इस अवसर पर सचिव शशी पाल भनोट ने संस्था का परिचय तथा उसके विभिन्न प्रकल्पों की जानकारी दी। डाॅ० नीता नय्यर ‘निष्ठा’ ने कार्यक्रम के प्रारम्भ व समापन पर आगन्तुकों से वैश्विक प्रार्थना का वाचन कराया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन संसदथा अध्यक्ष अविनाश कुमार गुप्ता ने किया। कुशल एवं सफल मंच संचालन‌ वरिष्ठ हिन्दी प्रेमी डाॅ० नरेश मोहन के द्वारा किया गया। वनवासी कल्याण आश्रम, रुद्रपुर से पधारे संघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री डाल चंद को विवेकानन्द विचार मंच की ओर से सांकेतिक सहायता सामग्री का एक पैकेट संजय पंवार ने भेंट की। आश्रम को वास्तविक सहायता साम्रगी कुछ ही दिनों में रवाना की जायेगी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से शिवालिक‌ नगर पालिका सभासद अशोक मेहता, वरिष्ठ पत्रकार सुनील दत्त पांडे, संस्था सचिव संजीव गुप्ता, जगदीश चंद्र क्वात्रा, डॉ० बी एस० कुशवाहा, मुकेश तायल, सरदार रणजीत सिंह, विरेन्द्र अग्रवाल, अनिल रस्तोगी, देवेश कुमार वशिष्ठ, सुभाष चाँदना, अंबरीश आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button