हरिद्वार की गूंज (24*7)
(जावेद अंसारी) पिरान कलियर। नेशनल इंटर कॉलेज धनौरी के स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने नियमित कार्य के अंतर्गत उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर एक दिवसीय नियमित शिविर का आयोजन किया। इस मोके पर स्वयंसेवियों ने विद्यालय में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। विद्यालय में कला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। विद्यालय के स्वयंसेवी छात्र छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। विद्यालय के संस्कृत अध्यापक डॉ राधेश्याम बहुखंडी द्वारा स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं को उत्तराखंड राज्य के आंदोलन से अवगत कराया तथा पृथक राज्य की आवश्यकता को बताया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विजेंद्र कुमार द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को अपने परिवार राज्य तथा देश का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर 100 स्वयंसेवी छात्र-छात्राएं कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रेणु कुमारी तथा विद्यालय के सभी अध्यापक गण उपस्थित रहे।