निडर एवं निर्भिक होकर करें मतदान: लक्ष्मीकात
डिवाइन लाइट स्कूल में स्कूल स्टाफ ने लिया शत प्रतिशत मतदान का संकल्प
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। मतदान दिवस के पूर्व डिवाइन लाइट स्कूल व चेतना पथ का मतदाता जागरुकता मिशन में मतदाताओं को निष्पक्ष व निर्भीक मतदान हेतु शपथ दिलाई गई। इस मौके पर डिवाइन लाइट स्कूल, जगजीतपुर के समस्त स्टाफ तथा प्रतिनिधि छात्रों को कल (शुक्रवार को) होने वाले लोकसभा के सामान्य निर्वाचन में मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने तथा निर्भीकता व निष्पक्षता के साथ मतदान के लिये प्रेरित करने हेतु शपथ दिलाया गया। यह शपथ विद्यालय के निदेशक लक्ष्मीकान्त सैनी ने दिलाई। इस अवसर पर मासिक पत्रिका ‘चेतना पथ’ द्वारा चलाये जा रहे मतदाता जागरुकता अभियान के अन्तर्गत तैयार ‘मतदान प्रथम’ नामक अपील को मतदाताओं तक पहुँचाने के लिये प्रतिनिधि विद्यार्थियों व शिक्षकों व कर्मचारियों को वितरित किया गया। साथ ही इस अपील को विद्यालय प्रशासक किरण मिश्री ने सबको पढ़ कर भी सुनाया। चेतना पथ पत्रिका के सम्पादक अरुण कुमार पाठक ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद पहली बार मतदान कर रहे मतदाताओं को प्रेरित करते हुए एक वोट की ताकत समझाने वाली कविता ‘अबकी हम सब मिलजुल करके वोट डालने जायेंगे’ प्रस्तुत की। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक लक्ष्मीकान्त सैनी, प्रशासक किरण मिश्री, ब्रजेश धीमान, मोहित सैनी, इंदू देवी, राजीव सैनी, विशेषरूप से उपस्थित रहे।