
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर कोतवाली पुलिस ने नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए एक शराब तस्कर को धर दबोचा आरोपी तस्कर के कब्जे से पुलिस ने 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की। आरोपी शराब तस्कर लक्सर के प्रतापपुर गांव का निवासी है बता दें की कावड़ मेला यात्रा के मद्देनजर हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा जिले भर में नशीले पदार्थों की रोकथाम व तस्करी करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के सख्त निर्देश पुलिस को दिए गए हैं। उसी क्रम में लक्सर कोतवाली स्तर पर गठित पुलिस की टीम द्वारा नशे के खिलाफ क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। जिसमें आज एक शराब तस्कर आरोपी अनुज पुत्र मांगेराम निवासी प्रतापपुर को लक्सर क्षेत्र से 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम एक्ट के तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।