दून में चोरियां करने वाले वांछित को हरिद्वार मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
राजेश कुमार देहरादून प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। रायवाला क्षेत्र में हुई चोरियों में दून पुलिस की रडार पर लंबे समय से वांछित एक अभियुक्त को पकड़ने को कल शनिवार देर रात से दून पुलिस द्वारा चलाये गए आपरेशन में पुलिस टीम ने अभियुक्त का पीछा करते हुए हरिद्वार जनपद के बहादराबाद थाना क्षेत्र में बहादराबाद पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही में मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है।अभियुक्त रायवाला में चोरियों समेत उत्तरप्रदेश, हरिद्वार व देहरादून में आधा दर्जन चोरियों के मामले में जेल जा चुका है।
रायवाला थाना क्षेत्र में कई चोरियों की वारदात को अंजाम देने वाले अभियुक्त को कल शनिवार देर रात दून पुलिस द्वारा पकड़ने का प्रयास किया गया,जिस दौरान अभियुक्त अपने अन्य साथियों के साथ रविवार सुबह 1 बजे करीब अपनी आई10 कार से रुड़की की ओर से हरिद्वार की तरफ भागने लगा। जिस दौरान दून पुलिस द्वारा थाना बहादराबाद पुलिस को उक्त गाड़ी की चेकिंग व रोकने के लिए सूचना दी गयी। सूचना पर शांतरशाह चौकी क्षेत्र अंतर्गत आरोग्यम के पास बहादराबाद पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया तो अभियुक्तो ने अपनी कार बड़ेरी की ओर मोड़ दी। जिसपर बहादराबाद पुलिस व दून पुलिस ने संयुक्त रूप से गाड़ी का पीछा किया। इस बीच कार सवार 3 बदमाशों ने पुलिस पर फ़ायरिंग झोंक दी। जिसपर पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्यवाही में फायरिंग की जिससे एक बदमाश के पैर में गोली लग गयी जबकि दो अन्य बदमाश मौके से भागने में सफल हो गए।
घटना में घायल बदमाश की पहचान फरमान निवासी नाकुड सहारनपुर के रूप में हुई है, जिसे पुलिस द्वारा जिला अस्पताल हरिद्वार में भर्ती करवाया गया है।वहीं फरार होने वाले बदमाशो की पहचान गुल्लू एवं गुलफाम के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार घायल बदमाश पूर्व में आधा दर्जन से अधिक चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं में उत्तरप्रदेश एवं देहरादून और हरिद्वार से जेल जा चुका है । मौके से अभियुक्त के कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा, खोखा कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त आई 10 कार एवं तीन फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुई है। घायल बदमाश रायवाला में हुई चोरी की घटनाओं में शामिल था जिसको दून पुलिस लगातार ट्रेस कर रही थी।