हरिद्वार

वार्ड नं०15 नगर निगम पार्षद विवेक भूषण ने की कूड़ा डंपिंग हटाने की मांग, लिखा पत्र

गर्मी के मौसम में महामारी बीमारी फैलने का खतरा, लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़: विवेक भूषण

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। एक बार फिर टिबड़ी फाटक, पुराना रानीपुर मोड़ पर कूड़ा डंपिंग को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। इस बार वार्ड नं०15 नगर निमग पार्षद विवेक भूषण (विक्की) ने कूड़ा डंपिंग हटाने को लेकर नगर निमग नगर आयुक्त को पत्र लिखकर मांग की है। उन्होंने विरोध जताते हुए कहा कि कूड़ा डंपिंग आने वाले समय में लोगो के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बन सकता है।

Oplus_16908288
वहीं इस बाबत पर पार्षद विवेक भूषण विक्की ने हरिद्वार की गूंज समाचार पत्र से बात करते हुए बताया कि टिबड़ी फाटक पर कूड़ा डंप किए जाने से आसपास स्थित शिवलोक कॉलोनी, वॉटर वर्क्स कॉलोनी, भगत सिंह चौक ओर विवेक विहार कॉलोनी से टिबड़ी फाटक के बीच दुकानों एवं आवासीय क्षेत्रों में दुर्गन्ध एवं प्रदूषण फैल रहा है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि नगर निगम इस पर कोई संज्ञान नहीं लेता है, तो बहुत जल्द क्षेत्र वासियों के साथ मिलकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से भेंटकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।

विवेक भूषण ने कहा कि भविष्य में अन्य कॉलोनियों का कूड़ा भी इसी स्थान पर डंप किए जाने की संभावना है, जिससे स्थिति और अधिक गंभीर हो सकती है। जैसे जैसे गर्मी का मौसम पास आएगा वैसे वैसे कूड़ा डंपिंग के चलते महामारी बीमारी का खतरा भी मंडराने लगेगा।

उन्होंने कहा निकट भविष्य में प्रस्तावित कुंभ मेले को देखते हुए उक्त मार्ग अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहां पुलिस लाइन यातायात एवं जीआरपी कार्यालय स्थित हैं तथा कुंभ के दौरान भारी भीड़ का निकास भी इसी मार्ग से होता है।

पार्षद विवेक भूषण ने कहा कि अगर प्रशासन जल्द से जल्द कूड़ा डंपिंग को लेकर कोई समाधान नहीं निकलता है तो जल्द ही क्षेत्र वासियों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन कर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर कूड़ा डंपिंग हटाने की मांग की जाएगी। गौरतलब है कि कूड़ा डंपिंग को लेकर व्यापार मंडल भगत सिंह के पदाधिकारियों ने भी कूड़ा डंपिंग हटाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था।

Related Articles

Back to top button