हरिद्वार

हरिद्वार कांवड़ यात्रा के दौरान जल पुलिस भी निभा रही अहम भूमिका

देवदूत बन कर सैकड़ों को डूबने से बचाने में कामयाब हो रही जल पुलिस

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। हरिद्वार में चारों ओर कांवड़ मेले का नज़ारा देखने को मिल रहा है जिसमें हरिद्वार नगर से लेकर मुख्य मार्गों पर में बम बम के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है। वहीं कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने में हरिद्वार जिला प्रशासन भी बड़ी जिम्मेदारी रहती है। जिसमें उत्तराखंड जल पुलिस, अन्य पुलिस बल दिन रात व्यवस्थाओं को लेकर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। वहीं हरिद्वार में इन दिनों गंगा नदी का जल स्तर बड़ने के कारण गंगा घाटों पर जल पुलिस के जवान भी तैनात दिखाई दे रहे हैं। जो कि गंगा के तेज बहाव में डूबने वालों के लिए देवदूत बन कर जान बचाने में मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ते। वहीं सोमवार को हरिद्वार के कांगड़ा घाट पर 18 वर्षीय एक युवक गंगा के तेज बहाव में डूब गया। जिसकी जानकारी मिलते ही जल पुलिस के जवान हेड कांस्टेबल प्रीतम सिंह और हेड कांस्टेबल प्रदीप ने बिना देर किए गंगा नदी में बहते युवक को बमुश्किल सकुशल बाहर निकाला। वहीं जल पुलिस के जवानों ने बताया कि युवक पूर्ण रूप से ठीक है। वहीं जल पुलिस द्वारा लगातार चेतावनी दी जा रही है कि गंगा घाटों पर सावधानी पूर्वक किनारे पर ही स्नान करें। जल पुलिस के प्रयासों से डूबते युवक को सकुशल बाहर निकालने पर मौके पर मौजूद लोगों ने खूब सराहना करते हुए उत्तराखंड पुलिस का धन्यवाद किया।

Related Articles

Back to top button