हरिद्वार
संजय गुप्ता के टिकट की घोषणा के बाद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर विधानसभा से तीसरी बार संजय गुप्ता के टिकट की घोषणा के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर, कार्यकर्ताओं ने संजय गुप्ता को बधाई देते हुए मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। बता दें कि आज भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करते हुए लक्सर विधानसभा से दो बार विधायक रह चुके संजय गुप्ता के नाम पर मोहर लगा दी, जिसके बाद उनके कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां का इजहार किया। वही इस मौके पर संजय गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा पिछले 10 सालों के कार्यों के आधार पर तीसरी बार भी जनता उनको विजय बनाकर विधानसभा पहुंचाएगी।