उत्तराखंड का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर राहुल मुल्तानी के समर्थकों में हर्ष की लहर
इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच, उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर राहुल मुल्तानी के समर्थकों में खुशी की लहर है। उनको मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद मलिक ने उत्तराखंड प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी है। जारी किए गए नियुक्ति पत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आशा व्यक्त की है कि राहुल मुल्तानी उत्तराखंड में संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्य करेंगे तथा पसमांदा, गरीबों एवं असहायों की सेवा करने का कार्य करेंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास तथा सबका प्रयास की नीति पर कार्य किया जाएगा और मुस्लिम समुदाय के लोगों के उत्थान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कार्य कर रहे हैं, उसको आगे बढ़ने का काम नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष से करने की आशा व्यक्त की गई है। प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर राहुल मुल्तानी को महबूब अली, शाकिर अली, हाजी मुस्तकीम अली, अनीश गौड, राव एहसान, दिनेश धीमन, लुकमान अली, जमील अहमद, शमशाद अली आदि ने बधाई दी है।