चर्चाओ का बाजार गर्म: पत्रकार ने खबर चलाई तो, एक पुलिस अधिकारी ने सूचना ग्रुप से पत्रकार को कर दिया रिमूव
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। खबर हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्र से है जहा पुलिस की कार्यशैली को लेकर इस समय क्षेत्र मे खूब चर्चा है वहीं हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र की एक कोतवाली पुलिस आरोपियों पर सफेदफोस नेताओ के चलते कार्यवाही सही से नही कर रही है। बीते दिनों कई मामले ऐसे सामने आये है जो ग्रामीण क्षेत्र की एक कोतवाली पुलिस की कार्यवाही को लेकर क्षेत्र में खूब सुर्खियों बटोर रही है, क्षेत्र में हो रही पुलिस की किरकिरी की चर्चाओं को लेकर लक्सर के पत्रकार ने जब खबर प्रकाशित कि तो ग्रामीण क्षेत्र की एक कोतवाली पुलिस ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए सूचना ग्रुप से ही पत्रकार को रिमूव कर दिया।
वही जो क्षेत्र में हो रही चर्चाओं की भी पुष्टि का उदाहरण है, चौकाने वाली बात ये है कि जिस ग्रुप से पुलिस ने पत्रकार को रिमूव किया है वह ग्रुप पत्रकारों के लिए बनाया है जिसमें पुलिस पत्रकारों को प्रेस नोट भेज कर सूचना देती है, इस ग्रुप में पत्रकार कोतवाल सीओ से लेकर एसपी देहात तक एडमिन बने हैं जो यह सब देखकर भी चुप्पी साधे हैं, वही पत्रकार का कहना है पत्रकार पुलिस की दी हुई सूचनाओं से नहीं बल्कि अपने सूत्रों से खबर करके चलाते है और चलाते रहेंगे, उन पर कोई फर्क नहीं पड़ता कि उन्हें ग्रुप से रिमूव किया गया।