हरिद्वार में वाहनों पर काली फिल्म चढ़ाने व हूटर लगाने वाले सक्रिय, कब चलेगा अभियान: चर्चा
रजत चौहान प्रधान सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। जहां हरिद्वार जनपद की पुलिस काली फिल्म और अवैध हूटर लगी गाड़ियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है, तो वही हरिद्वार में वाहनों पर काली फिल्म चढ़ाने व हूटर लगाने वाले सक्रिय दिखाई दे रहे है जो शहर में एक चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं हरिद्वार जिले में पुलिस द्वारा “ऑपरेशन लगाम” के तहत काली फिल्म और हूटर लगे वाहनों की चेकिंग की जा रही है और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जा रहा है। जिससे यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराया जा सकें। शहर में चर्चा बनी हुई है कि जिले में काली फिल्म चढ़ी और अवैध हूटर लगी कार धड़ल्ले से दौड़ रही हैं। वहीं जनपद हरिद्वार पुलिस कार चालकों के खिलाफ तो कार्रवाई कर रही है, लेकिन जिले में बड़ी संख्या में कार एसेसीरीज की दुकानें हैं जहां वाहनों पर काली फिल्म चढ़ाई जा रही है और साथ ही अवैध हूटर भी लगाए जा रहे है, चर्चा है कि ये लोग नियमों को ताक पर रखकर इस प्रकार का अवैध कारोबार कर रहे हैं। शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि काली फिल्म चढ़ी कार से अपराध बढ़ने का अंदेशा तो रहता ही है साथ ही सड़क दुर्घटनाएं भी होती हैं। हरिद्वार जिले की सड़कों पर दौड़ रही काली फिल्म वाली कार सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के साथ खिलवाड़ कर रही हैं। यदि वाहन चालकों के साथ दुकान संचालकों पर भी कार्रवाई हो तो इस पर काबू पाया जा सकता है। वहीं चर्चा है कि जिले में कार एसेसीरीज की दुकानों पर केवल काली फिल्म ही नहीं चढ़ाई जा रही है, बल्कि प्रेशर हार्न व हूटर भी लगाए जा रहे हैं। यही कारण है कि जिले में बड़ी संख्या में हूटर लगी हुई कारें दौड़ती हुई नजर आ रही हैं, और कार सवार सड़कों पर हूटर बजाते हुए लोगों में रोब दिखा रहे है। वहीं पुलिस काली फिल्म, हूटर व प्रेशर हार्न लगे वाहनों पर कार्रवाई तो कर रही है लेकिन दुकानों पर दोबारा से इन्हें लगा दिया जाता है। अब देखना यह होगा कि क्या हरिद्वार जनपद पुलिस द्वारा कार एसेसीरीज की दुकानों पर अभियान चलाकर दुकान संचालकों पर कार्रवाई की जाती है या नहीं यह तो अब आने वाला वक्त ही बताएगा।