
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। पुलिस कप्तान अजय सिंह द्वारा शुक्रवार को पुलिस लाईन रेसकोर्स में आयोजित वर्ष की प्रथम परेड का निरीक्षण किया गया जिसमे राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों के साथ ही विभिन्न थानों, कार्यालयों, शाखाओं व पुलिस लाईन में नियुक्त 500 पुलिस कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। परेड निरीक्षण पर पहुँचे कप्तान अजय सिंह द्वारा अपनी टीम को मेंटली तौर पर फिट रहने सहित फिजिकल तौर पर भी अपने आपको चुस्त, फिट रखने को कहा जिसके लिए नियमित तौर पर कर्मियों की परेड होती रहे इसके लिए परेड अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए। परेड के उपरांत कप्तान द्वारा अश्वरोही दस्ते का निरीक्षण करते हुए दस्ते में हाल में शामिल हुए नये अश्वों की जानकारी हासिल की। साथ ही अश्वरोही दस्ते में शामिल की गयी महिला पुलिस कर्मियों से उनके अनुभव जाने व उनका उत्साहवर्धन किया गया। पुलिस लाईन स्थित अस्तबल का निरीक्षण करते हुए कप्तान द्वारा अश्वों के बेहतर रखरखाव तथा खान पान के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों को बेहतर सेव बेहतर प्रबंध करने को कहा गया। एसएसपी अजय सिंह द्वारा इसके बाद सीपीसी कैन्टीन का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा पुलिस लाईन के कर्मियों सहित मुख्यालय व पुलिस विभाग की अन्य शाखाओं में नियुक्त पुलिस कर्मियो द्वारा भी कैन्टीन का उपयोग करने के दृष्टिगत कैन्टीन का विस्तार करने के लिए प्रतिसार अधिकारी को विस्तारिकरण के लिये प्रपोजल तैयार कर आगे भेजने को कहा। उनके द्वारा इस दौरान मेस में किस तरह से खाना बनाया जा रहा है,इसका भी कप्तान द्वारा निरीक्षण किया गया व कैंटीन में भोजन, सब्जियां व अन्य सामान किस तरह से रखा जाता है व साफ सफाई की व्यवस्था व भोजन की गुणवत्ता उच्चकोटि बनाये रखने को अधिकरियो को आदेशित किया। उनके द्वारा इस दौरान पुलिस लाईन में चल रहे निर्माण कार्य का भी जायज़ा लिया गया व अधिकारियों को निर्माण कार्य कर रही कार्यदायी संस्था के जे०ई से भी लगातार वार्ता कर कार्यो की समीक्षा करते रहने को कहा व साथ ही कार्यो की गुणवत्ता को भी लगातार परखने को कहा। निरीक्षण के दौरान कप्तान द्वारा टैंटों में रह रहे पीएसी कर्मियों से मिलने उनके कैम्प में भी गए जहां उनके द्वारा इतनी कड़ाके की ठंड में उनके कैम्प में रहने को देखते हुए प्रतिसार निरीक्षक को पीएसी कर्मियों के रहने हेतु हटमेंट निर्माण का प्रस्ताव आगे भेजने को कहा। उनके द्वारा पीएसी के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ मीटिंग कर ड्यूटी के दौरान आने वाली समस्याओं के सम्बन्ध में भी जानकारी लेते हुए उनकी समस्याओं को उच्चाधिकारियों के समक्ष रखने का आश्वासन दिया गया। कप्तान द्वारा इस दौरान मुल्जिम ड्यूटी में नियुक्त पुलिस कर्मियों की ब्रीफिंग करते हुए उनसे ड्यूटी के दौरान आने वाली समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई तथा उक्त समस्याओं के निस्तारण हेतु उपस्थित अधिकारियों को आदेशित किया। उनके द्वारा इस दौरान जनपद की समस्त गार्दों के रजिस्टरों का अवलोकन करते हुए सभी गार्द कमाण्डरों को सुरक्षा के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये गये।