हरिद्वार

क्यों करेंगे कल कांग्रेसी हरिद्वार में उग्र आंदोलन, पढ़िए

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। 4 जून को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा घोषित नीट के परीक्षा परिणामों में कुछ उम्मीदवारों के बढ़े हुए अंक के बाद अनियमितताओं और नीट पेपर लीक को लेकर 21 जून को हरिद्वार कांग्रेस देवपुरा चौक पर उग्र आंदोलन करेगी। उग्र आंदोलन में कांग्रेस के सभी अनुषांगिक संगठन एनएसयूआई, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल आदि भाग लेंगे। महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष अमन गर्ग और पीसीसी सदस्य मुरली मनोहर ने बताया कि नीट परीक्षा परिणाम में बढ़े हुए अंक, अनियमितताओं और नीट का पेपर लीक होना स्पष्ट करता है कि परीक्षा केंद्रों में तकनीकी गड़बड़ियां, कदचार और अनुचित साधनों से ग्रस्त है और भाजपा शासित राज्यों बिहार, गुजरात और हरियाणा में हुई गिरफ्तारियों से ज्ञात होता है कि यह देश के युवाओं के भविष्य के खिलवाड़ करने के साथ साथ संगठित भ्रष्टाचार है। कांग्रेस देश के युवाओं के भविष्य के साथ मोदी सरकार को खिलवाड़ नहीं करने देगी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता वरुण बालियान और मनोज सैनी ने कहा की नीट परीक्षा में बड़े पैमाने पर हुए भ्रष्टाचार और अनियमितताओं पर मोदी सरकार की चुप्पी से जाहिर होता है की सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर गंभीर नहीं है। भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की बात करने वाले मोदी परीक्षा पर चर्चा तो करते हैं लेकिन पेपर लीक पर कोई चर्चा नहीं करते। उन्होंने कहा की मोदी सरकार में पिछले 10 वर्षों से युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और मोदी सरकार ने आंखों पर पट्टी बांध रखी है। मोदी सरकार के मंत्री कहते हैं की कोई पेपर लीक की घटना नहीं हुई है और जब पेपर लीक के सबूत सामने आए तो लीपा पोती करने लगे। एनएसयूआई के अध्यक्ष यागिक वर्मा ने कहा की जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है लगातार पेपर लीक की घटनाएं बढ़ी हैं। जिससे युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कैश खुराना और महानगर अध्यक्ष तुषार कपिल ने कहा की मोदी सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर गंभीर नहीं है। एक तरफ तो पेपर लीक हो रहे हैं दूसरी तरफ मोदी सरकार के मंत्री पेपर लीक की घटनाओं से इंकार कर रहे है। मोदी सरकार के कार्यकाल में पेपर लीक से लगभग 2 करोड़ युवाओं का भविष्य बर्बाद हो चुका है, जो यह दर्शाता है की मोदी सरकार युवाओं छल कर रही है।

Related Articles

Back to top button