हरिद्वार

समय रहते क्या हरिद्वार प्रशासन चाइनीज मांझे पर लगा पाएगा रोक, या किसी बड़े हादसे का करेगा इंतजार

रजत चौहान प्रधान सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। हर साल की तरह पतंग का मौसम आते ही लोगो में पतंग उड़ाने का जुनून के साथ- साथ लुफ्त भी उठाया जाता है, पर इस जुनून के साथ एक बहुत बड़ी दुर्घटना का कारण भी बन जाता है, जी हां आज कल पतंग उड़ाने में चाइनीज मांझे का बहुत ही ज्यादा मात्रा में प्रयोग किया जाता है, पर इस चाइनीज मांझे से कई परिवारों के चिराग भी बुझ चुके हैं पर हर साल की भांति इस साल भी हरिद्वार प्रशासन इस पर अपनी नकेल कसने में कामयाब होगा य नही ये एक बहुत बड़ा सवाल है, आखिर कार चाइनीज मांझे का जखीरा दुकान दारों पर कहां से उपलब्ध होता है, क्यों प्रशासन द्वारा समय रहते इस मांझे पर रोक नहीं लगाई जाती। क्या प्रशासन द्वारा बड़ी दुर्घटना का इंतजार किया जाता है या चाइनीज मांझे के खिलाफ धरना प्रदर्शन और ज्ञापन देने के बाद ही प्रशासन होश में आता है, फिर उस पर प्रशासन द्वारा दुकानों पर छापे मारी कर चाइनीज मांझे को जब्त किया जाता है। मामला आज फिर चाइनीज मांझे से जुड़ा है जहां रेल चौकी के पास ट्रक यूनियन की ओर से बाइक सवार दो युवक जा रहे थे तभी उनके सामने चाइनीज मांझा युवक की गर्दन पर आकर फंस गया गनीमत यह रही कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। इस बात से भी नकारा नहीं जा सकता कि इस चाइनीज मांझे से कई बार बड़ी दुर्घटना हो चुकी है। सबसे बड़ी हैरत की बात तो यह है कि हर साल प्रशासन द्वारा चाइनीज मांझे के खिलाफ ताबड़ तोड़ छापे मारी की जाती है, उसके बावजूद भी दुकान दारों के हौसले बुलंद रहते हैं, और हर साल की तरह चाइनीज मांझे की बिक्री बड़ी जोरों-शोरों पर चलती है। अब देखना होगा कि क्या समय रहते हरिद्वार जिला प्रशासन इस चाइनीज माझे के खिलाफ कार्यवाही करता है या खाली खाना पूर्ति में ही रह जाएगा यह तो अब आने वाला वक्त ही बतायेगा।

Related Articles

Back to top button