हरिद्वार

तेज बारिश के साथ हवा ने मचाया उत्पात, गाड़ी के ऊपर गिरा पेड़

गाड़ी में तुरंत निकलकर राहगीर ने बचाई जान, कार ही क्षतिग्रस्त

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(चिराग कुमार) हरिद्वार। जहां उत्तराखंड में बारिश को लेकर अलर्ट किया हुआ था तो वहीं शाम के समय बारिश और तेज हवाओं ने उत्पाद मचाया है। ऐसा ही एक मामला हरिद्वार क्षेत्र शिवालिक नगर का प्रकाश में आया है जहां बारिश के साथ तेज हवा के चलते रानीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शिवालिक नगर स्थित होटल फ्लोरा के पास दो गाड़ी के ऊपर विशालकाय पेड़ गिर गया और देखते ही देखते अफरा-तफरी मच गई। गरिमत यह रही कि गाड़ी में बैठे लोगों ने तुरंत निकलकर अपनी जान बचाई है, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

मिली जानकारी के अनुसार लोगों द्वारा रानीपुर कोतवाली पुलिस को सूचना दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने बारिश और तेज हवाओं के चलते विशालकाय पेड़ को हटा दिया गया है जिसके चलते यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चालू हो सके।

Oplus_16908288
वही इस बाबत पर रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि तेज हवाओं के चलते शिवालिक नगर स्थित होटल फ्लोर के पास दो कार एक किया ओर स्विफ्ट पर एक विशालकाय पेड़ गिर गया। उन्होंने बताया कि पेड़ गिरने के चलते दोनों कार क्षतिग्रस्त हो गई है और गाड़ी के अंदर बैठे लोगों ने बाहर निकलकर अपनी जान बचाई है। उन्होंने बताया कि किसी के घायल होने की कोई पुलिस को नहीं मिली है, साथ ही पेड़ को हटा दिया गया है जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चालू हो गई है।

Related Articles

Back to top button