तेज बारिश के साथ हवा ने मचाया उत्पात, गाड़ी के ऊपर गिरा पेड़
गाड़ी में तुरंत निकलकर राहगीर ने बचाई जान, कार ही क्षतिग्रस्त

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(चिराग कुमार) हरिद्वार। जहां उत्तराखंड में बारिश को लेकर अलर्ट किया हुआ था तो वहीं शाम के समय बारिश और तेज हवाओं ने उत्पाद मचाया है। ऐसा ही एक मामला हरिद्वार क्षेत्र शिवालिक नगर का प्रकाश में आया है जहां बारिश के साथ तेज हवा के चलते रानीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शिवालिक नगर स्थित होटल फ्लोरा के पास दो गाड़ी के ऊपर विशालकाय पेड़ गिर गया और देखते ही देखते अफरा-तफरी मच गई। गरिमत यह रही कि गाड़ी में बैठे लोगों ने तुरंत निकलकर अपनी जान बचाई है, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
मिली जानकारी के अनुसार लोगों द्वारा रानीपुर कोतवाली पुलिस को सूचना दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने बारिश और तेज हवाओं के चलते विशालकाय पेड़ को हटा दिया गया है जिसके चलते यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चालू हो सके।