देहरादून

24 घण्टे के अन्दर रायवाला थाना पुलिस ने कार से हुई चोरी की बैट्री के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड पुलिस अपराधियों पर शिंकजा कसती नजर आ रही है। जिसमें उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने में स्वयं जिले भर के अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। जिससे प्रदेश में पुलिस की अपराश नियंत्रण को लेकर गतिविधियां तेज दिखाई दे रही हैं। वहीं जनपद देहरादून के तेजतर्रार आईपीएस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के कुशल नेतृत्व में जिले भर में अपराधियों पर नकेल कसने में पुलिस एक्टिव हो गई है। जिसमें आज रायवाला थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में एक बैट्री चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। रायवाला थाना पुलिस द्वारा बताया कि दिनांक 10.09.2024 को नितिन कुमार पुत्र कैलाश सिंह निवासी हरिपुर कला थाना रायवाला व नागेश पाल पुत्र रेसिंग निवासी वाला कोतवाली हाल पता होटल प्रथम गली नंबर 3 हरिपुर कला द्वारा रायवाला थाना पुलिस को सूचना दी गई कि दिनांक 07.09.2024 व 09.09.2024 को खाली प्लॉट में खड़ी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी कार से बैटरियों को चोरी की गई हैं। पीड़ित द्वारा सूचना प्राप्त होने पर तत्काल रायवाला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी। बैटरी चोरी मामले में अ० उ०नि योगेन्द्र कुमार को विवेचना सौपी गई। बैटरी चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक द्वारा उच्च अधिकारीयों को सूचित कर बैटरी चोरों की तलाश हेतु टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा थाना क्षेत्र में चोरों की तलाश में जुट गई। वहीं पुलिस टीम को मुखबिर मासूर किए गए। जिस पर दिनांक 10.09.2024 को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि राजा जी नेशनल पार्क सर्विस रोड से एक अभियुक्त को हिरासत में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ की गई। जिस पर अभियुक्त ने कार से तीन बैटरी चुराना स्वीकार किया गया। वहीं पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के पास से चोटी की गई तीनों बैटरी बरामद कर ली गई हैं। रायवाला थाना पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्माननीय यायालय में पेश किया जा रहा है। रायवाला थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि किसी भी तरह से अपराध करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त ने अपना नाम गोपाल सिंह पुत्र संजय सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी निकट उमिया धाम हरिपुर कला थाना रायवाला बताया। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक विनय शर्मा चौकी प्रभारी हरिपुर कला, हेड कांस्टेबल राजीव कुमार, हेड कांस्टेबल शहबान अली, कां० अनीत कुमार, कां० हंसराज, थाना रायवाला शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button