लक्सर में ट्रक की चपेट आने से बाइक पर सवार पति पत्नी में से महिला और 6 साल बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर में कोतवाली मोड़ के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर सवार पति पत्नी में से पत्नी और 6 साल की बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने महिला और बच्ची के शव को कब्जे लेकर पीएम के लिए भिजवाया है। जानकारी के मुताबिक लक्सर के अकोढा खुर्द गांव निवासी राहुल पुत्र ध्यान सिंह अपनी पत्नी बरखा उम्र लगभग 32 वर्ष और अपनी 6 साल की बेटी रियांशी के साथ बाइक से लक्सर होते हुए अपने काम पर हरिद्वार जा रहा था, जैसे वह लक्सर कोतवाली मोड पर पहुंचे तो ट्रक की चपेट में आने से युवक की पत्नी और उसकी 6 साल की बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया लक्सर बाजार चौकी इंचार्ज का कहना है। ट्रक को उन्होंने कब्जे में ले लिया है पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।