30 लाख की स्मैक के साथ नशा तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, लक्सर करनी थी सप्लाई
नशा तस्कर कावड़ मेले का उठाना चाह रहा था फायदा, पहुंच गया जेल

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। जहां इस समय शारदीय कावड़ मेले को लेकर हरिद्वार पुलिस अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं तो वहीं धर्मनगरी पहुंच रहे लाखों कावड़ियों के जयकारों से हरिद्वार धर्मनगरी बम बम भोले की आवाज से गूंज रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सार्थक बनाने और एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने रविवार को एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से 100.76 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। वही इस बाबत पर शहर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ चलाया जाए अभियान के क्रम में नगर कोतवाली पुलिस द्वारा रविवार को कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सुभान हुसैन पुत्र अबदार हुसैन जिला बरेली उत्तर प्रदेश को 100.76 ग्राम स्मैक, डिजिटल तराजू व मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि छठवीं पास आरोपी मैकेनिक का काम करता है, बरेली से स्मैक लाकर हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र में अपने साथी को देने के लिए लाया था। पूछताछ में पता चला कि शारदीय कावड़ मेले की आड़ में स्मैक को बेचकर मोटा मुनाफा कमाने की फिराक में था। उन्होंने बताया कि पकड़ी गई स्मैक की बाजारों कीमत 30 लाख रुपए आंकित की गई है। नशा तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।