हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। उत्तर प्रदेश के पूर्व शिक्षा निदेशक डॉ० एस०पी मित्तल ने कहा कि शिक्षा से ही महिला सशक्तिकरण संभव है। बच्चियां शिक्षित होंगी तो परिवार और समाज भी शिक्षित होगा। उक्त् विचार डॉ० मित्तल ने आर्य कन्या इंटर कॉलेज स्थित सभागार में इंटर एवं हाई स्कूल की प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली दर्जनों छात्राओं का सम्मान करते हुए व्यक्त किए। अपनी धर्म पत्नी स्वर्गीय सविता मित्तल की 83-वीं जन्मदिन के अवसर पर आयोजित सम्मान कार्यक्रम में पूर्व निदेशक डॉ०एस०पी०मित्तल ने कहा कि शिक्षा प्राप्त करके ही महिलाओं में जागृति लाई जा सकती है तथा महिला सशक्तिकरण तभी संभव है जब बच्चियां शिक्षा के महत्व को समझ कर शिक्षित बनेंगी।बालिकाओं को नारी शक्ति का प्रतीक बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी धर्मपत्नी ने हमेशा सेवा, समर्पण और सत्यता अपनाने पर जोर दिया। वह कहा करती थी कि जो प्राप्त है, वही पर्याप्त है। डॉ० मित्तल ने उनके जीवन की अनेक विशेषताओं का स्मरण करते हुए याद दिलाया कि जीवन में सेवा और समर्पण को आगे रखकर सत्य के मार्ग पर चलते हुए जीवन यापन करना चाहिए। आज बड़ी प्रसन्नता हो रही है कि सर्व समाज की बालिकाएं शिक्षा के क्षेत्र में लगातार ऊंचाइयों को छू रही है। मेयर गौरव गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए विशेष मुहिम चलाई है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देकर प्रधानमंत्री ने बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि आर्य कन्या पाठशाला की पूर्व छात्रा रही स्वर्गीय सविता मित्तल के जीवन से प्रेरणा लेकर स्कूल की सभी छात्राएं मेहनत से पढ़ाई के क्षेत्र में आगे बढ़ें। आज का युग आईटी का युग है और कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षा का महत्व और अधिक बढ़ गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ मेयर गौरव गोयल तथा डॉ० मित्तल दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमती चंद्रप्रभा गुलेरिया, प्रबंधक वीरेंद्र गुप्ता, उप-प्रबंधक अनिल अग्रवाल, भीमसेन गुप्ता, हरिमोहन गुप्ता, संजय गुप्ता, रुचि गुप्ता, ममता सिंह, कंचन मल्होत्रा, एकता सिंह, पारुल गुप्ता, मंजू सिंह, मेघा प्रवेश, अनुभव गर्ग, डॉ० सूची गुप्ता, कृष्ण गोपाल, शालिनी गुप्ता, रूपाली गर्ग, स्वाति मौर्या, राजीव गोयल, मोनिका गोयल, प्रभा गोयल, शालिनी गोयल तथा इमरान देशभक्त आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। डॉ० मित्तल ने कॉलेज प्रबंधन को इक्कीयावन हजार रुपए अनुदान दिए। छात्राओं द्वारा रंगारंग एवं देश भक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई।