देहरादून

नागरिकों की सुरक्षा, सम्मान व सहायता करना हमारी जिम्मेदारी ही नहीं बल्कि हमारा कर्तव्य: बसंत विहार थानाध्यक्ष

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। थाना बसंत विहार पुलिस के लिए आज का दिन अत्यंत गर्व और सौभाग्य का रहा है। क्षेत्र के निवासी वरिष्ठ नागरिकों, अति बुजुर्ग व्यक्तियों ने स्वयं थाने पर आकर दून पुलिस की कार्यप्रणाली से संतुष्ट एवं प्रसन्न होकर धन्यवाद ज्ञापित किया।

Oplus_16908288
समाज के इन सम्मानित सदस्यों का अपने मन की खुशी और सुरक्षा की भावना साझा करना, पुलिस के लिए वास्तव में गर्व का विषय है। आपको बतादें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना बसंत विहार पुलिस सदैव से यह मानती आई है कि बुजुर्ग हमारी धरोहर हैं, और उनकी सुरक्षा एवं सम्मान हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
Oplus_16908288
इसी भावना के तहत, पुलिस टीम द्वारा निरंतर क्षेत्र में भ्रमण, संवाद, सहायता और सुरक्षा से जुड़ी आवश्यक सूचनाएँ एवं सहयोग प्रदान किया जाता रहा है। इसी सक्रिय पुलिसिंग का सकारात्मक परिणाम आज देखने को मिला, जब बुजुर्ग नागरिकों ने स्वयं आकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर थाना प्रभारी अशोक राठौड़ व पुलिस टीम द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को आश्वस्त किया गया कि पुलिस उनके सुख-दुःख में सदैव साथ खड़ी है।
Oplus_16908288
किसी भी प्रकार की आपात स्थिति, आवश्यकता या समस्या होने पर थाना बसंत विहार पुलिस त्वरित सहायता देने के लिए पूरी तरह तत्पर रहेगी। और थाना बसंत विहार पुलिस का यह संकल्प है कि वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा, सम्मान और सहायता हमारी जिम्मेदारी ही नहीं, बल्कि हमारा कर्तव्य है।

Related Articles

Back to top button