हरिद्वार
राजकमल कॉलेज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका पर कार्यशाला का आयोजन
अक्षय कुमार हरिद्वार संवाददाता


(अक्षय कुमार) हरिद्वार। राजकमल साइंस एंड मैनेजमेंट कॉलेज बहादराबाद हरिद्वार में छात्रों के लिए आईक्यूएसी द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला शील इंस्टीट्यूट हरिद्वार की ओर से आयोजित की गई। इसका उद्देश्य छात्रों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता की मूलभूत जानकारी से परिचित कराना और तकनीक के क्षेत्र में उनके भविष्य को सशक्त बनाना हैं।
मुख्य वक्ता विभास सिन्हा निदेशक शील इंस्टीट्यूट हरिद्वार ने अपने संबोधन में कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों, और शिक्षकों को एआई की नवीनतम तकनीकों, उपयोगिताओं और भविष्य की संभावनाओं से अवगत कराना हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आने वाले समय में हर क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगा। युवाओं को इसकी गहरी समझ होनी चाहिए ताकि वे इस तकनीक का लाभ उठा सकें। आई एक सुपर कैलकुलेटर की तरह काम करता है जिससे विद्यार्थी-शिक्षक अपने रचनात्मक व शोध परक स्किल को आगे बढ़ा सकते हैं। राजकमल कालेज के प्राचार्य डॉ. राघवेंद्र चौहान ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं विद्यार्थियों की जिज्ञासा, नवाचार की सोच और तकनीकी समझ को नई दिशा प्रदान करती है। आने वाला समय एआई का है। ऐसे में हमें शिक्षा के क्षेत्र में भी इसकी उपयोगिता के बारे में पता होना चाहिए। डॉ. नीरज शर्मा विभागाध्यक्ष वाणिज्य ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से उन्हें नई तकनीकों को समझने और सीखने का अवसर मिलता है। भविष्य में इस प्रकार की और कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा ताकि विद्यार्थियों को तकनीकी क्षेत्र में और सशक्त बनाया जा सके। मनीष चौहान प्रबंधक, अशोका इंटरनेशनल स्कूल ने कहा है कि प्राचार्य डॉ. राघवेंद्र चौहान के दिशा-निर्देशन में राजकमल साइंस एंड मैनेजमेंट कॉलेज निरंतर प्रगति के पथ पर है राजकमल कॉलेज कुछ ही समय में जनपद में अपनी एक अलग पहचान बन चुका है तथा कॉलेज के छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए नित नए कार्यक्रम लगातार आयोजित करता रहता हैं।
दुष्यंत प्रताप, सदस्य प्रबंध समिति ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से उन्हें नई तकनीकों को समझने और सीखने का अवसर मिलता है।
कार्यशाला में श्रीमती राजेश देवी सचिव राजकमल कॉलेज, नितिन चौहान, तथा प्रवक्तागण डॉ. दीक्षा चौहान, डॉ. दीपा डॉ. अनिरुद्ध कुमार, अजय कुमार, विनीत कुमार, प्रवीण कुमार, इशिका पंडित, आस्था यादव, सिया पाल, प्रिया सैनी, ईशा राजपूत, नैनसी चौहान, शिखा राठी, राजदीप रावत, स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों सहित कई लोग उपस्थित रहे।