हरिद्वार

शिवडेल स्कूल भेल में मनाया गया विश्व पृथ्वी दिवस, नन्हें-मुन्ने बच्चों ने किया भव्य रंगारंग कार्यक्रम

रजत चौहान प्रधान सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। हरिद्वार स्थित शिवडेल स्कूल बीएचईएल सेक्टर 1 में पृथ्वी दिवस (वर्ल्ड अर्थ डे) के अवसर पर एक भव्य एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और पृथ्वी की महत्ता को विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से उजागर किया। कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा नर्सरी से कक्षा 5 तक के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा की गई, जिन्होंने रोल-प्ले, नृत्य, कविता वाचन एवं भाषण के माध्यम से धरती माँ के प्रति अपने प्रेम और कर्तव्यों को भावपूर्ण तरीके से प्रस्तुत किया।

वहीं इस कार्यक्रम में बच्चों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने, प्रदूषण को कम करने, प्राकृतिक संसाधनों की बचत और उचित उपयोग, रीसाइक्लिंग को बढ़ावा देना और पेड़-पौधों को लगाकर धरती को हरा-भरा बनाने जैसे विषयों को ध्यान में रखकर एक से बढ़कर एक पोस्टर बनाकर विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर पृथ्वी सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया।

Oplus_16908288
वहीं इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन स्वामी शरदपुरी ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा पृथ्वी हमें जीवन देती है। इसका संरक्षण हम सभी का नैतिक दायित्व है। पृथ्वी दिवस को केवल एक दिन तक सीमित न रखें, बल्कि इसकी भावना को पूरे वर्ष अपनी दिनचर्या में उतारें। तभी हम आने वाली पीढ़ियों को एक सुरक्षित और स्वच्छ पर्यावरण दे पाएंगे।


वहीं दूसरी ओर प्रधानाचार्य पुनीत श्रीवास्तव ने कहा पृथ्वी दिवस एक ऐसा अवसर है जब हम सब मिलकर धरती के प्रति अपने कर्तव्यों को याद करते हैं। यह दिन हमें अपने प्राकृतिक संसाधनों को बचाने और अगली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित रखने की प्रेरणा देता है। वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षको का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का समापन सभी छात्र छात्रों द्वारा पृथ्वी बचाओ, जीवन बचाओ के सामूहिक संकल्प के साथ किया गया।

Related Articles

Back to top button