मेयर अनीता अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को नगर के विकासोन्मुख हेतु सौंपा ज्ञापन
नगर को सुंदर व स्वच्छ बनाने की है उनकी प्राथमिकता: मेयर

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। मेयर अनीता अग्रवाल ने सुबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दिए ज्ञापन में रुड़की में साबरमती रिवरफ्रंट की तर्ज पर रुड़की रिवरफ्रंट का विकास करने तथा इसे अर्धकुंभ मेला-2027 की बजट योजना में सम्मिलित करने की मांग की है। मुख्यमंत्री को दिए गए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि रुड़की नगर निगम की ओर से एक महत्वपूर्ण विकासात्मक प्रस्ताव आपके सम्मुख प्रस्तुत किया जा रहा है, जो उत्तराखंड राज्य के पर्यटन, सांस्कृतिक समृद्धि तथा स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो सकता है। रुड़की नगर एक ऐतिहासिक शैक्षिक और भौगोलिक दृष्टि से भी विशेष स्थान रखता है। यहां बहने वाली सोलानी नहर के किनारे रुड़की रिवरफ्रंट के रूप में एक सुव्यवस्थित और आधुनिक पर्यटन स्थल का निर्माण किया जाए। जिससे नगर का विकास हो सके, मुख्यमंत्री को दिए गए ज्ञापन में उन्होंन क्रमशः नहर के सुरक्षित एवं सुनियोजित हिस्सों में नौकायन की सुविधा उपलब्ध कराने, स्वच्छ एवं स्वास्थित फ्रूट स्ट्रीट उत्तराखंडी व्यंजन एवं अन्य खाद्य विकल्पों के लिए एक स्वच्छ नियंत्रण युक्त फूड जोन विकसित करने, हरित पट्टी एवं मनोरंजन क्षेत्र, पर्यावरण संरक्षण तथा नगर को हराभरा बनाए रखने के लिए हरियाली युक्त उद्यान योग स्थल, साइकलिंग व जॉगिंग ट्रैक और बच्चों के लिए खेल क्षेत्र की स्थापना एवं सुरक्षा व स्वच्छता की पुख्ता व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, सार्वजनिक शौचालय, नियमित सफाई, पीने का पानी तथा पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने की मांग मुख्यमंत्री से की है।











