आप भी रहिए सावधान: बुजुर्ग महिला से एक अज्ञात व्यक्ति उड़ा ले गया सोने की ज्वैलरी
Video: बाजार में सब्जी लेने गई बुजुर्ग महिला को बनाया अपना निशाना
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। आज का युग दिन पर दिन बदलता ही जा रहा है और हर एक व्यक्ति को सावधानी बरतने की बहुत ज्यादा जरूरत है, लोग अपने फायदे के चक्कर में लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, किसी भी अनजान व्यक्ति की बातों में ना आए, आप भी रहिए सावधान, नही तो घट सकती है कोई भी अनहोनी, जी हां ऐसे ही एक मामला ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत का प्रकाश में आया जहां अकेली बुजुर्ग महिला को देख अपनी बातों में फंसा कर एक अज्ञात व्यक्ति ने बुजुर्ग महिला को अपना निशाना बनाते हुए सोने की ज्वैलरी लेकर रफूचक्कर हो गया।
जानकारी के अनुसार ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गोयल स्वीट के पास महौला कोटरवान निवासी शुक्रवार के दिन दोपहर की करीब 3 बजे बुजुर्ग महिला जब बाजार से सब्जी लेकर अपने घर की ओर आ रही थी, तभी एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा बुजुर्ग महिला को अपनी बातों में फंसा कर सोने की चीजे लेकर रफूचक्कर हो गया। वहीं पीड़ित ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा गले में पड़ी एक सोने की चेन, दो कान के कुंडल अपनी बातों में फंसा कर निकलवा दिए, वहीं पीड़ित ने इस मामले की जानकारी बाजार चौकी ज्वालापुर में तहरीर देकर बताई, जिसकी कीमत 80 से 90 हजार रुपए बताई जा रही है। वही इस बाबत पर ज्वालापुर कोतवाली रमेश तनवार ने बताया कि एक मामला प्रकाश में आया है, जहां एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा बुजुर्ग महिला को अपनी बातों में फंसा कर सोने की ज्वैलरी लेकर फरार हो गया है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।