लक्सर में दिन दिहाड़े युवक को मारी गोली
युवक गंभीर रूप से हुआ घायल हायर सेंटर रेफर, लगी दो गोलियां

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर में दिन दिहाड़े बेख़ौफ़ हमलावरों ने एक युवक को गोली मार दी गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे आनन फानन में लक्सर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों द्वारा युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। घायल युवक मनीष पुत्र मैनपाल उम्र लगभग 26 वर्ष लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सैठपुर गांव का निवासी है। घायल युवक मनीष के परिजनों ने बताया 1 वर्ष पूर्व भी इन हमलावरों द्वारा उनके बच्चे पर फायरिंग की गई थी। जिस पर पुलिस को तहरीर भी दी गई थी लेकिन उसे पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जिसका खामियाजा आज उन्हें भुगतना पड़ा और एक बार फिर हमलावरों ने उनके बच्चे पर हमला कर गोली मार दी। वही इस मामले में लक्सर कोतवाल राजीव रौथाण का कहना है अभी तहरीर नहीं मिली तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी मामले की जांच की जा रही है।











