
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर पुलिस ने थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक युवक को देशी तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कुड़ी भगवानपुर निवासी माजिद के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया है। लक्सर पुलिस के अनुसार, हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोभाल के निर्देश पर क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम और असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत पुलिस टीम ने माजिद को गिरफ्तार किया, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था।









