अंकिता को न्याय दिलाने के लिए संषर्ष से पीछे नहीं हटेगी यूथ कांगेस: आकाश आजाद
चिराग कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(चिराग कुमार) हरिद्वार। यूथ कांग्रेस के हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र प्रभारी आकाश आजाद ने प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान अंकिता भंडारी हत्याकांड में न्याय की मांग करते हुए कहा कि राज्य में जघन्य अपराध में शामिल आरोपी की गिरफ्तारी की मांग 3 वर्षों से लगातार की जा रही है। मामले में नए तथ्य सामने आमने के बाद कांग्रेस ने सीबीआई जांच की मांग को लेकर आंदोलन किया। आंदोलन के बाद दबाव में सरकार ने सीबीआई जांच की घोषणा की। सरकार की घोषणा को 20 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक सीबीआई की जांच कहां तक पहुंची कोई जानकारी नहीं है। आकाश आजाद ने कहा कि कांग्रेस की मंाग है कि सिटिंग जज की देखरेख में सीबीआई जांच हो और जो दोषी बच गए हैं। उन्हें भी सजा मिले। उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी के परिवार को न्याय दिलाने के लिए यूथ कांग्रेस किसी भी संघर्ष से पीछे नहीं हटेगी। महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग एवं वरुण बालियान ने कहा कि अंकित भंडारी के परिवार को न्याय दिलाने को लेकर सरकार लेकर गंभीर नहीं है। सीबीआई जांच की मांग तो सरकार ने कर दी। लेकिन जांच के मामले में अब तक कुछ होता नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने सीबीआई जांच के लिए अंकिता भंडारी के परिवार के बजाए अन्य व्यक्ति की एफआईआर को आधार बनाने पर भी आपत्ति जताई और कहा कि यदि सरकार की मंशा ठीक है तो अंकिता के परिवार की एफआईआर के आधार पर सीबीआई जांच कराए। उन्होंने अंकिता भंडारी के परिवार को सुरक्षा देने की मांग भी की है। इस दौरान धनीराम शर्मा, लक्ष्य चौहान, उत्कर्ष वालिया, महबूब आलम, अबरार अयूबी, दिव्यांश अग्रवाल, मयंक त्यागी, रोहित नेगी, उज्जवल वालिया, आनंद आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।









