लक्सर

युवाओं को अखबार पढ़ने और समाचार देखने की आदत डालनी चाहिए: रास बिहारी

चमन लाल महाविद्यालय लंढौरा (हरिद्वार) में का युवा और सोशल मीडिया पर संगोष्ठी आयोजित

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। चमन लाल महाविद्यालय, लंढौरा (हरिद्वार) में राजनीतिक विज्ञान विभाग द्वारा आज का युवा और सोशल मीडिया विषय पर एक विशेष व्याख्यान एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष पंडित रामकुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार तथा देश के पत्रकारों की सबसे बड़ी यूनियन नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी का स्मृतिचिन्ह और शॉल भेंटकर अभिनंदन किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील उपाध्याय ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए सभी अतिथियों का परिचय कराया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, वरिष्ठ पत्रकार एवं नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं को अखबार पढ़ने और समाचार देखने की आदत डालनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश-दुनिया में हो रहे परिवर्तनों से अवगत रहना आवश्यक है। साथ ही उन्होंने युवाओं को सोशल मीडिया के सही और जिम्मेदाराना उपयोग के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया आज युवाओं के लिए करियर निर्माण का एक बड़ा साधन बन चुका है, बशर्ते इसका उपयोग सही दिशा और सकारात्मक विचारों के साथ किया जाए। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे गलत प्रवृत्तियों से दूरी बनाकर सोशल मीडिया को अवसर और विकास का मंच बनाएं। रास बिहारी ने कहा कि सच्चा पत्रकार वहीं है,जिसके अंदर इंसानियत है।
छात्र-छात्राओं ने मुख्य अतिथि रास बिहारी से वर्तमान मीडिया पर कई सवाल पूछे। साथ ही रास बिहारी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से कई सवाल किये। और पत्रकारिता के क्षेत्र में कोई महत्वपूर्ण और रोचक जानकारियां साझा की। महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव पं.अरुण हरित एवं पत्रकार सुनील दत्त पांडेय इस अवसर पर मौजूद थे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील उपाध्याय ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए कहा कि सोशल मीडिया युवाओं को वैश्विक स्तर पर जोड़ने और अवसर दिलाने का महत्वपूर्ण माध्यम है। इसके माध्यम से युवाओं की जीवनशैली और समाज में उनकी भूमिका लगातार बदल रही है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में जहां अनेक सकारात्मक संभावनाएँ हैं, वहीं इसके दुरुपयोग से गंभीर चुनौतियाँ भी सामने आती हैं। यह विशेष व्याख्यान राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित किया गया। विभाग के प्रभारी डॉ. निशु कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया। सहायक प्राध्यापक डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने अतिथियों का आभार जताया। इस अवसर पर संकाय सदस्य एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button