Blog

एक धमकी और कांप उठा उत्तराखंड का यूट्यूबर

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। बड़ी खबर इस समय उत्तराखंड से सामने आ रही है, जहां उत्तराखंड के प्रसिद्ध यूट्यूबर सौरभ जोशी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने धमकी भरा पत्र भेजा है। सौरभ जोशी से बिश्नोई गैंग में 2 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी है। अथवा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। नैनीताल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गुजरात के साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है, हाल ही में बाबा सिद्धकी हत्याकांड एवं एक्टर सलमान खान से विवाद में गैगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम सुर्खियों में आया था। वही एक बार फिरअब प्रसिद्ध यूट्यूबर को जान से मारने की धमकी के साथ ही लॉरेंस का नाम फिर से चर्चाओं में है।उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के हल्द्वानी निवासी यूट्यूबर सौरभ जोशी अपनी जिंदगी से जुड़े ब्लॉग सोशल मीडिया पर डालते हैं और वह देश में जाना माना चेहरा भी हैं। वहीं उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर खुद को सुरक्षा देने के साथ मामले में कार्रवाई की मांग भी की है। शिकायत पत्र में उन्होंने लिखा है कि इस समय मैं डरा हुआ महसूस कर रहा हूं। अथवा मुझे एक पत्र प्राप्त हुआ है जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से 2 करोड़ रुपए की मांग की गई है। अथवा पैसे ना देने पर मेरे वहां मेरे परिवार को एक सदस्य को जान से मारने की बात कही गई है। वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र बताया कि ओलिविया रामपुर रोड हल्द्वानी निवासी यूट्यूब सौरभ जोशी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उन्हें एक धमकी भरा पत्र प्राप्त मिला है, जिसमें 2 करोड रुपए की रंगदारी मांगी गयी है। और रकम नहीं देने पर परिवार के एक सदस्य को जान से मारने की धमकी दी गई है।

Related Articles

Back to top button