युवा अग्नि संगठन ने की काशीपुर के किसान सुखवंत सिंह आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच की मांग
नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। उधमसिंह नगर के काशीपुर में किसान सुखवंत सिंह द्वारा की गई आत्महत्या को लेकर युवा-अग्नि संगठन ने नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन किया और नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित कर मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की।
संगठन की और राष्ट्रपति को प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश के उधमसिंह नगर जनपद के काशीपुर का किसान सुखवंत सिंह जमीन खरीद में हुए धोखे के बाद न्याय के लिए चक्कर लगाते हुए दर-दर की ठोकरें खाता रहा और जब सुखवंत सिंह को हर जगह से निराशा मिली तो उसने आत्महत्या कर ली। सुखवंत सिंह की मौत के बाद पुलिस द्वारा एक विज्ञप्ति के माध्यम से मृतक सुखवंत के खिलाफ अनेकों आरोप लगाए गए। जबकि आत्महत्या से पूर्व सुखवंत सिंह ने आपबीती एक वीडियो के माध्यम से रिकॉर्ड की। जिसमें उसने उत्तराखंड पुलिस के बड़े अधिकारियों से लेकर निचले स्तर के पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाए हैं। ज्ञापन में संगठन ने की मांग की है कि सुखवंत सिंह ने आत्महत्या से पूर्व जिन पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों पर आरोप लगाए हैं। उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए। संगठन ने भी कहा है कि सुखवंत सिंह ने वीडियो में अपने साथ हुए घटनाक्रम को लेकर सीबीआई जांच की मांग की है। इसलिए उसकी अंतिम इच्छा का मान रखते हुए मामले की सीबीआई जांच करायी जाए। इस अवसर पर संरक्षक सोम त्यागी और मनोज सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है। धामी सरकार हर मोर्चे पर विफल है, किसान आत्महत्या कर रहा है, भाजपा नेता बहन बेटियों का शोषण कर रहे हैं। ऋषभ वशिष्ठ और विकास चंद्रा ने कहा कि धामी सरकार में अफसरशाही हावी है। अखिल त्यागी और विशाल प्रधान ने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। जिस कारण किसान आत्महत्या करने को मजबूर हुआ। आशु भारद्वाज और सागर बेनवाल ने कहा कि भाजपा सरकार में किसान, महिला, युवा, कर्मचारी सभी वर्ग परेशान है। पार्षद महावीर वशिष्ठ और सोहित सेठी ने कहा कि भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार में भय और भ्रष्टाचार चरम पर है। ज्ञापन देने वालों में पार्षद प्रतिनिधि अकरम अंसारी, मोहित शर्मा, विमल शर्मा साटू, निखिल सौदाई, आशु श्रीवास्तव, पूर्व पार्षद कैलाश भट्ट, कांग्रेस सोशल मीडिया प्रदेश सचिव आशु भारद्वाज, यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रवि बाबू शर्मा, अनंत पांडेय, सार्थक ठाकुर, राजू चितकारा, शुभम रावत, शिवम बाल्मीकि, मुस्तकीम अंसारी, केशव शर्मा, माणिक कोहली, विजय, डा.प्रथम, विकास आदि शामिल रहे।











