हरिद्वार में भ्रष्टाचार पर ज़ीरो टॉलरेंस, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी निलंबित
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ज़ीरो टॉलरेंस नीति के तहत जिला प्रशासन, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में भ्रष्टाचार पर सख्ती बरत रहा है। इसी क्रम में जिला पंचायतराज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह ने ग्राम पंचायत अकौढा खुर्द के विकास अधिकारी शंकरदीप को निलंबित किया है। जाँच में पाया गया कि अकौढा खुर्द विकास खंड लक्सर की कश्यप बस्ती में बनी सी०सी सड़क की गुणवत्ता बेहद खराब थी। शिकायत के दौरान निरीक्षण में सड़क पर पानी और कीचड़ भर जाने की समस्या सामने आई। जाँच में यह भी सामने आया कि शिकायत लंबित होने के दौरान ग्राम पंचायत विकास अधिकारी और कनिष्ठ अभियंता ने सड़क पर नई सी०सी० लेयर डाल दी, जिससे जांच को प्रभावित करने का प्रयास हुआ। इस गंभीर अनियमितता के चलते शंकरदीप को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें निर्धारित भत्ते दिये जाएंगे, बशर्ते कि वे किसी अन्य व्यवसाय या सेवायोजन में नहीं लगे हों। जांच पूरी होने पर आरोप पत्र पृथक जारी किया जाएगा।