मंगलौर पुलिस ने पति-पत्नी सहित तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, गोलीकांड का खुलासा
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में लूटपाट के मामले में आरोपी पहले भी जा चुके है जेल, कई मुदकमे है दर्ज

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। हरिद्वार की मंगलौर कोतवाली पुलिस ने गोलीकांड का खुलासा करते हुए पति-पत्नी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर तीन अवैध तमंचे व कारतूस भी बरामद किए हैं। मिली जानकारी के अनुसार सतीश कुमार निवासी ग्राम मुंडलाना द्वारा कोतवाली मंगलौर पुलिस को तहरी देकर बताया कि पुरानी आपसी रंजिश के चलते तीन व्यक्तियों द्वारा घर के ऊपर फायरिंग की गई है, ओर मेरा पूरे परिवार को खतरा उत्पन्न हो गया है साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई है। वही मुंडलाना गोलीकांड को लेकर क्षेत्र वासियों में दहशत का माहौल बना हुआ था, जिसपर पुलिस ने दहशत फैलाने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गोली कांड के खुलासे को लेकर मंगलौर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया। वहीं इस बाबत पर मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा तत्काल आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने बताया कि गठित पुलिस टीम द्वारा मंगलवार को फायरिंग के मामले में हर्ष, विशाल ओर महिला पत्नी हर्ष उर्फ बिगड़ा निवासी मेघा शकरपुर थाना पुरकाजी उत्तर प्रदेश को हिरासत में लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 01-01 अदद अवैध तमंचा व 01-01 जिंदा कारतूस ओर घटना में प्रयुक्त 01 बुलट मोटरसाइकिल बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी पहले भी लूटपाट प्रकरण के चलते उत्तर प्रदेश ओर उत्तराखंड में जेल जा चुके हैं ओर कई मुकदमे दर्ज है। आरोपियों पर वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।











