रानीपुर कोतवाली पुलिस ने पकड़ा नशा तस्कर, 183 ग्राम स्मैक बरामद
चाचा ने बना दिया भतीजे को नशा तस्कर, 1200 रुपए तोला के हिसाब से बेचता था स्मैक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 183 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। वही मिली जानकारी के अनुसार नाश्ता तस्करों के खिलाफ एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल के निर्देश में जनपद पुलिस द्वारा अभियान चलाकर और नशा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। वही इस बाबत पर रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि एसएसपी के दिशा निर्देश में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रानीपुर कोतवाली पुलिस द्वारा शुक्रवार को गैस प्लांट क्षेत्र स्थित यूकेलिपिटस बाग से समीर पुत्र रियासत निवासी मेन बाजार ग्राम सलेमपुर कोतवाली रानीपुर युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 183 ग्राम चरस बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने बताया कि अपने चाचा की संगत में पड़कर तथा कम पढ़ा लिखा होने के कारण वह चरस बेचने का काम कर रहा था, और पैसा कमाने के चक्कर में 1200 रुपए तोला के हिसाब से लोगों को सस्ते दामों में सप्लाई करता था। वहीं आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट दर्ज कर जेल भेज दिया है।