हरिद्वार

हरिद्वार फार्मा एंड लैब एक्सपो मे 130 उद्योगों ने भाग लिया

गगन शर्मा सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। हरिद्वार में सिडकुल मैनुफेक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड एवं एम्टेक इंडिया द्वारा विकास भवन के सामने हरिद्वार फार्मा एंड लैब एक्सपो 16 से 18 फरवरी तक आयोजित किया गया। इस प्रदर्शनी में देश-विदेश के फार्मा उद्योग मशीनरी, लैब, केमिकल, पैकेजिंग मैट लगभग 130 उद्योगों ने भाग लिया। एक्सपो में भाग लेने वाले प्रमुख कंपनियां को एसोसिएशन के जिस पैटर्न वेस्ट समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग फार्मा संगठन के अध्यक्ष महेंद्र आहूजा फार्मा संगठन के अनिल शर्मा आदि ने अवार्ड दे सम्मानित किया। जिसमें प्रमुख रूप से सनपयोर सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड और केयर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, एंजॉय प्रिंट टेक्नोलॉजी, पैक मटेरियल, आइकंस फिल्ट्रेशन प्राइवेट लिमिटेड, एस.बी फार्मा प्राइवेट लिमिटेड, सम.ए.एन के इंजीनियरिंग, पैक इंटरनेशनल, इंफोसशन इंडिया एंटरप्राइज, सईमैक फार्मट्रेक प्राइवेट लिमिटेड, डीएम सर्विसेज ग्रीन कैरियर, कंसल्टेंसी एंड टेक सॉल्यूशन, पैक इंटरनेशनल, आरोग्य फॉर्मूलेशंस प्राइवेट लिमिटेड विशेष रूप से रही। कार्यक्रम का संचालन दीपा शर्मा और एम्पटेक के डायरेक्टर चिराग ने किया।

Related Articles

Back to top button