सफाई को ठेंगा दिखती लक्सर नगरपालिका परिषद, स्वच्छ भारत स्वच्छ अभियान की धज्जियां
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्र लक्सर से है जहां नगर पालिका परिषद इस समय खुद ही प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन अभियान को ठेंगा दिखा रहा है। जबकि नगर पालिका का जिम्मा नगर को साफ सुथरा बनाने का होता है, आप इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि नगर पालिका द्वारा नगर में बनाई गई सार्वजनिक शौचालयो में साफ सफाई पर कैसा ध्यान रखा जा रहा है, सार्वजनिक शौचालय में गंदगी के अंबार लगे हैं यहां तक कि राहगीरों को शौचालय जाने के बाद शौचालय में पानी के होने से भारी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है।