हरिद्वार

58 प्रतिभागियों ने सेमिनार में अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए

गगन शर्मा सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। प्रबंध अध्ययन संकाय गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय में ICSSR Sponsored दो दिवसीय नेशनल सेमिनार (National Education Policy 2020: Towards Management Holistic Education)का आयोजन संकाय के सभागार में 11 से 12 मार्च 2024 को किया गया। सेमिनार के डायरेक्टर प्रोफेसर वी०के० सिंह जी ने बताया कि विदेशों को मिलाकर कुल 292 पंजीकरण सेमिनार में प्राप्त हुए। 58 प्रतिभागियों ने सेमिनार में अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। स्वागत कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ओमनाथ विमली ने की तथा प्रोफेसर एस०सी० बागड़ी कार्यक्रम के नोट स्पीकर रहे। इसी बीच विश्वविद्यालय के कुलपति श्री सोमदेव शतांशु ने भारतीय ज्ञान परंपरा पर प्रकाश डालते हुए NEP 2020 के बारे में अपने विचार रखे।कार्यक्रम का संचालन डा० इन्दु गौतम एवम डा० अनिल डंगवाल ने किया। इस मौके पर प्रो० सुरेखा राणा, प्रो० बिंदु अरोड़ा, डा० पूनम पैन्यूली, डा० आशिमा गर्ग, डा० राजुल भारद्वाज, डा० मिथिलेश पाण्डेय, डा० रत्नेश शुक्ला,डा० कपिल पाण्डेय एवम् डा० हर्षित चौधरी इत्यादि उपस्थित रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम,पंजीकरण कार्य, तकनीकी कार्य, चलचित्र कार्यभार, रिपोर्ट कार्यभार, खानपान व्यवस्था, मंच की व्यवस्था में शोधार्थी श्रेया आरोरा, सुभाष अरोरा, शुभम सक्सेना, योगिता राजपूत, निलाक्षी, कृष्णा गुप्ता, कोमल नागर, मयंक चौहान, तुषार धीमान, तान्या त्यागी, रूबी कौशिक, शिखा गोयल, यामिनी रानी, शिवांगी ठाकुर ने मुख्य भूमिका निभाई। संकाय के नागेंद्र राणा, प्रवीण कुमार, संजय लाड़, दीपांशु सिंह, प्रवेश, मनोज, सुनील एवम राजा कार्यक्रम की व्यवस्था में सम्मिलित रहे।

Related Articles

Back to top button