हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। कश्यप दल कार्यकर्ताओं ने गंगा पूजन कर कोरोना महामारी से बचाव की कामना मां गंगा से की। इस दौरान संगठन के दर्जनों कार्यकर्ता व अन्य समाजसेवी भी उपस्थित रहे, श्री गंगा सभा की ओर से संगठन कार्यकर्ताओं का स्वागत कराया गया तथा गंगा पूजन भी कराया गया, साथ ही कश्यप दल द्वारा दुग्धाभिषेक भी किया गया। जानकारी देते हुए संगठन के अध्यक्ष अरुण कश्यप ने कहा कि पिछले 2 वर्षों से देश के साथ साथ पूरे प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता रहा है, हमने अपने बीच के ही कई साथी कोरोना में खो दिए, अब तीसरी बार फिर से कोरोना संक्रमण दस्तक दे रहा है, कश्यप दल द्वारा इन 2 वर्षो के दौरान सेवा भाव से करीब डेढ़ लाख जरूरतमंद लोगों तक भोजन भी पहुंचाया गया था, उस समय हमने बड़ा विकट काल भी देखा आज हमने गंगा पूजा कर मां गंगा से यह विनती की है कि ऐसी महामारी को फिर से हमारे देश और प्रदेश पर हावी ना होने दें,
इस दौरान संगठन के महासचिव सोनू कश्यप, कोषाध्यक्ष लोकेश कश्यप ने कहा कि हम और हमारी पूरी टीम श्री गंगा सभा की बेहद आभारी है जिन्होंने इतने अच्छे तरीके से गंगा पूजन कराया। साथ ही हम और हमारी टीम पूरी तरह प्रतिबंध भी है कि जब भी आमजन को हमारी टीम की आवश्यकता पड़ेगी तो हम सबसे पहले खड़े हुए दिखाई देंगे। उन्होंने कहा कि हम केवल अपने समाज के लिए नहीं बल्कि हर एक समाज के लिए काम करते है, आगे भी करते रहेंगे। वही रुड़की से रेनू कश्यप भी पहुंची, उन्होंने कहा की गंगा हमारी मैली होती दिखाई दे रही है जिसके लिए हमें हर संभव प्रयास करने चाहिए जैसे गंगा मैया में स्नान करने से हमें शीतलता मिलती है तो उसी प्रकार हमें अपनी इस पावन गंगा मैया को साफ स्वच्छ रखने के लिए युवाओं को इसकी सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहां की कश्यप दल की टीम लगातार सराहनीय कार्य करती हैं जिसमें हमें अपना सहयोग देना चाहिए कश्यप दल युवाओं का दल है जो हमेशा निस्वार्थ भाव से सेवा करता है। इस दौरान कश्यप दल फाउंडेशन की टीम रश्मि कश्यप, नीतू कश्यप, दीपक कश्यप, मोहित कश्यप, दीपक कश्यप, सहित मुख्य अतिथि बालेश्वर कश्यप, रीनू कश्यप, जितेंद्र कश्यप, यशवीर कश्यप, मनोज कश्यप, अर्जुन कश्यप, आशु कश्यप, पोहिवाल, स्वतंत्र सैनी व नवीन कश्यप आदि उपस्थित रहे।