कनखल पुलिस ने अलग-अलग अपराधों में तीन आरोपियों को भेजा जेल
मोहम्मद आरिफ उत्तराखंड क्राइम प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मोहम्मद आरिफ) हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा अवैध सट्टा एवं मादक पदार्थ आदि के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में दिए गए आदेश निर्देशों के अनुपालन एवं पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन में थाना कनखल पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत चलाए गए अवैध सट्टा एवं मादक पदार्थ की रोकथाम व उसके विरुद्ध निरोधात्मक अभियान लगातार जारी रखते हुए अवैध शराब एवं सट्टा एवं मादक पदार्थ की छापामारी कर मातृ सदन पुल का पश्चिमी छोर जगजीतपुर से एक अभियुक्त काके सिंह पुत्र डालचंद निवासी शांति पुरम कॉलोनी जगजीतपुर कनखल उम्र 24 वर्ष को 6 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसके आधार पर थाना में एनडीपीएस अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार, का0 सतेन्द्र रावत, का0 विरेन्द्र मौजूद रहे। वही इसी क्रम में एसएम डायवर्जन तिराहा जगजीतपुर से अभियुक्त मनीष कुमार पुत्र सुखदेव निवासी ब्रह्मपुरी कॉलोनी थाना कोतवाली नगर हरिद्वार को 50 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम में का० हरेंद्र सिंह, का० जयपाल मौजूद रहे। तथा श्रीमती सीता देवी पत्नी रामप्रसाद निवासी बजरी वाला बैरागी कैंप कनखल हरिद्वार की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 17/22 धारा 363 366 ए आईपीसी 16/17 पोक्सो अधिनियम पंजीकृत किया गया। जिसमें अपहर्ता कुमारी कंचन को बरामद किया गया। वह अभियुक्त राजा पुत्र ब्रह्मदेव व प्रीति पत्नी ब्रह्मदेव निवासी बजरी वाला बैरागी कैंप थाना कनखल हरिद्वार को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस टीम में म०उ0नि० हेमलता, का० बलवन्त सिंह का० उमेद सिंह मौजूद रहे।