हरिद्वार

रानीपुर पुलिस ने ड्राई डे में शराब बेचने के लिए जा रहा शातिर शराब माफिया दबोचा

वेद प्रकाश चौहान मुख्य सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(वेद प्रकाश चौहान) हरिद्वार। विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा जनपद हरिद्वार में मादक पदार्थों की अवैध बिक्री एवं परिवहन रोकने हेतु दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन में आज दोपहर के समय पथरी पावर हाउस के पास एक बिना नंबर होंडा अमेज कार से 07 पेटी देसी व अंग्रेजी शराब बरामद की गई। जनाकारी देते हुए रानीपुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आगामी चुनाव के मद्देनजर लगातार रानीपुर क्षेत्रान्तर्गत में चेंकिग अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज दोपहर के समय पथरी पावर हाउस के पास एक बिना नंबर होंडा अमेज कार से 05 पेटी देसी व 2 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है, साथ मे बिना नंबर होंडा अमेज कार के साथ शातिर शराब तस्कर राजा उर्फ इरफान पुत्र अशरफ निवासी दादूपुर गोविंदपुर थाना रानीपुर हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि जिसके विरुद्ध नियमानुसार अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जा रही। पुलिस टीम में रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा, प्रभारी चौकी गैस प्लांट अरविंद रतूड़ी, कॉन्स्टेबल संतराम व कांस्टेबल आशुतोष रहें।

Related Articles

Back to top button