(वेद प्रकाश चौहान) हरिद्वार। अखिल विश्व गायत्री परिवार के मुख्यालय शांतिकुंज, देव संस्कृति विश्वविद्यालय एवं गायत्री विद्यापीठ में उत्साह के साथ ७३वां गणतंत्र दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गायत्री परिवार के प्रमुख श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच राष्ट्रीय ध्वज का पूजन कर फहराया। गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण आदि में गायत्री परिवार के कार्यकर्ता, देवसंस्कृति विश्वविद्यालय एवं गायत्री विद्यापीठ परिवार ने आनलाइन जुड़े। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष कोरोना संक्रमण काल के मद्देनजर इस दौरान कोई मंचीय कार्यक्रम नहीं हुआ। अपने संदेश में देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि आज गणतंत्र की आत्मा सच्चे देश भक्तों, राष्ट्रप्रेमियों को पुकार रही है, जो निःस्वार्थ भाव से भारत को विकसित, प्रगतिशील राष्ट्र बनने में अपना योगदान दे सके। देसंविवि की कुलसंरिक्षका शैलदीदी ने भारत की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए युवाओं को आगे बढ़कर ईमानदारी के साथ राष्ट्रोत्थान के कार्यों में जुटने का आवाहन किया। इस अवसर पर गायत्री विद्यापीठ एवं देसंविवि के बच्चों ने मुख्य अतिथि को गार्ड आफ ऑनर दिया। देसंविवि के कुलपति श्री शरद पारधी, प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या, कुलसचिव श्री बलदाऊ देवांगन, विद्यापीठ की व्यवस्था मण्डल प्रमुख श्रीमती शेफाली पण्ड्या सहित शांतिकुंज, देसंविवि व गायत्री विद्यापीठ परिवार के चयनित लोग ही उपस्थित रहे। वहीं सायं राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत गीतों के साथ वर्चुअल भजन संध्या का आयोजन हुआ।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
Check Also
Close
-
आचार्य बालकृष्ण ने किया प्रवाह माधुरी एवं गीत गंधा का विमोचनDecember 11, 2024