देहरादून

देवभूमि उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने में पौड़ी पुलिस कर रही बड़ी कार्रवाई

कोटद्वार पुलिस ने दबोचा नशा तस्कर, 04.10 ग्राम स्मैक बरामद

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड को मिशन 2025 नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, जिसमें राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा प्रदेश भर में अवैध नशे कारोबारियों के विरूद्ध अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं, जिसमें अभी तक कई बड़ी कामयाबी हासिल हुई हैं। वहीं पौड़ी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा जिले में नशे के विरुद्ध अभियान चलाए जा रहे हैं, जिसमें आज अभियान के तहत कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तगर्त चैकिंग के दौरान गुलर पुल के पास से नशा तस्कर वसीम नामक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। वहीं जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के पास से 04.10 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। पुलिस टीम ने बताया कि कोतवाली कोटद्वार में अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम वसीम पुत्र मुख्तार अहमद निवासी कोड़िया कैम्प, कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल बताया। अभियुक्त को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक नवीन पुरोहित, मुख्य आरक्षी संतोष, आरक्षी, परवीश व आरक्षी विकास गौरेला मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button