हरिद्वार की गूंज (24*7)
(दिलीप गुप्ता) हरिद्वार। हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने जिले का चार्ज संभालते ही थाना प्रभारीयों सहित चौकी प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाने के लिए दिशा निर्देश दिए हुए हैं, ओर बढ़ती अपराधिक घटना पर अंकुश लग सके। वहीं लक्सर रोड जगजीतपुर शराब के ठेके के पास पुलिसकर्मी अपनी सामान्य चेकिंग कर रहे थे। तभी बिना हैलमेट के एक बाइक सवार इस चेकिंग अभियान से घबरा कर जैसे ही वापस गलत दिशा मे बाइक घुमाई दूसरे साइड स्पीड से आ रहा छोटा हाथी वाहन के नीचे आने से उस समय व्यक्ति के पैर के हड्डी कई जगह से टूट गई। जानकारी के मुताबिक चौकी इंचार्ज देवेंद्र तोमर ने उस व्यक्ति को अपने हाथो से उठा कर साइड में लिटाया। लेकिन छोटा हाथी का वाहन चालक मौका पाते ही भाग निकला। उस व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल में एडमिट किया। यहाँ से उसे भूमानंद हॉस्पिटल में भेज दिया गया। पूछताछ करने से पता चला कि यह युवक पंजन्हेड़ी निवासी है जिसका नाम पवन पुत्र राजकुमार है। इसी लिए प्रशासन चेकिंग अभियान चलाते है ताकि आपकी अपनी जिदंगी के साथ कोई दुर्घटना न घटे।