हरिद्वार

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत चलाया जा रहा अभियान

पोषण माह के अंतर्गत सुपरवाइजर अर्चना शर्मा द्वारा दी गई महिलाओं व किशोरियों को विस्तृत जानकारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग उत्तराखंड द्वारा राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत अभियान चलाकर महिलाओं एवं किशोरियों को विस्तृत जानकारी दी जा रही है। पोषण माह के अंतर्गत 28 सितंबर से 29 सितंबर तक ज्वालापुर में लगे प्रसिद्ध ऐतिहासिक गुघाल मेले में बाल विकास परियोजना लक्सर के बैनर तले जनसमुदाय को पोषण माह के विषय में व विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाऐं जैसे प्रधानमंत्री मात्र, वंदन योजना, नंदा गौरा योजना, बाल प्लास ओर महालक्ष्मी कीट आदि के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। वही जानकारी देते हुए बाल विकास विभाग में लक्सर सुपरवाइजर अर्चना शर्मा द्वारा बताया गया की बाल विकास विभाग लक्सर के बैनर तले गुघाल मेले में आई महिलाओ व किशोरियों को पोषण माह के विषय में और विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं के बारे में बताया गया है, जिससे सभी को इन सब का लाभ भी सकें। उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर वेंडिंग सेनिट्री मशीन आ गई है जिससे सभी किशोरियों, बालिकाओं को लाभ मिलेगा।

Related Articles

Back to top button