हरिद्वार

विश्वस्तरीय अभियान बन चुका है ‘स्वच्छता ही सेवा’ मिशन: विजयपाल बघेल ग्रीनमेन

काॅलेज, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, हरिद्वार नागरिक मंच तथा इनरव्हील क्लब द्वारा चलाया गया सामूहिक स्वच्छता अभियान

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। आज एसएमजेएन महाविद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री पं. लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के पूर्व दिवस के अवसर पर महाविद्यालय, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, इनरव्हील क्लब, हरिद्वार नागरिक मंच, हरिद्वार तथा काॅलेज के छात्र-छात्राओं व शिक्षक-शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर सुनील कुमार बत्रा को कालेज में शैक्षणिक एवं शिक्षणेतर गतिविधियों में उल्लेखनीय उपलब्धियों हेतु इनरवहील क्लब तथा ग्रीन मैन विजय पाल बधेल द्वारा स्मृति चिन्ह् एवं चित्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कालेज की छात्रा कु अपराजिता को सस्कृंत सम्भाषण में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर प्राचार्य प्रोफेसर सुनील कुमार बत्रा द्वारा सम्मानित किया गया एवं नकद पुरस्कार भी दिया गया।

स्वच्छता अभियान को विजयपाल सिंह बघेल, ग्रीनमैन आफ इंडिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्वच्छता ही सेवा एक विश्वस्तरीय अभियान को देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक जनांदोलन का स्वरूप दिया है जो 01 अक्टूबर को 01 घंटे के श्रमदान के माध्यम से संसद से सड़क, राष्ट्र से रसोई और स्कूल, काॅलेज तक पहुंचाया है। हरिद्वार नागरिक मंच के संरक्षक जगदीश लाल पाहवा ने कहा कि देश के माननीय प्रधानमंत्री जी ने स्वच्छता का संदेश पुरी दुनिया में मिशाल बन चुका है।

इनरव्हील क्लब, हरिद्वार की अध्यक्षा श्रीमती विनिता गोनियाल ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए सभी छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। उन्होंने आह्वान किया कि सभी स्वच्छता के प्रति सजग रहें और उसके लिए समय दें। इस अवसर पर काॅलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ सुनील कुमार बत्रा ने शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के महत्व को समझाते हुए कहा कि छात्र ही राष्ट्र का आगामी भविष्य हैं एवं उन्हें मात्र भौतिक एवं सामाजिक स्वच्छता ही नहीं, अपितु मानसिक स्वच्छता पर ध्यान देना चाहिए। प्रो. बत्रा ने कहा कि गांधीवादी दर्शन, सदगुण एवं आचार विचार को व्यक्ति के भीतर विकसित करते हैं। इसके लिए स्वच्छता को छात्र जीवन में अंगीकार करना आवश्यक है, यही राष्ट्रपिता को सच्ची श्रद्धाजंलि होगी। मुख्य छात्र कल्याण अधिष्ठाता डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने कहा कि बढ़ती बीमारियों को दूर करने के लिए स्वच्छता का बड़ा योगदान है। कोविड-19 महामारी में गांधी जी के स्वच्छता विचारों की प्रासंगिकता सम्पूर्ण विश्व के लिए मील का पत्थर साबित हुईं है।

कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डाॅ. सुषमा नयाल ने द्वारा गांधी जी के स्वच्छता सम्बन्धी अभियान में गांधीवादी विचार एवं बेहतर स्वास्थ्य के मध्य अन्तर्सम्बन्धता को समझाया गया। सफाई अभियान के पश्चात इनरव्हील क्लब, हरिद्वार द्वारा समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं हेतु सुक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गयी तथा कूड़ा एकत्रित करने हेतु महाविद्यालय को दो बड़ी डस्टबीन की भी व्यवस्था की गयी। इस अवसर पर हरिद्वार नागरिक मंच क जोगिन्दर तनेजा, इनरव्हील क्लब की मोनिका अरोड़ा, इतिश्री, मंजू वत्स, विनिता गोनियाल, रूचिता सक्सेना, महाविद्यालय के प्रो. तेजवीर सिंह तोमर, डाॅ. नलिनी जैन, डाॅ. लता शर्मा, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. सरोज शर्मा, डाॅ. शिवकुमार चौहान, डाॅ. विजय शर्मा, वैभव बत्रा, श्रीमती रूचिता सक्सेना, विनीत सक्सेना, साक्षी गुप्ता, डाॅ. वन्दना सिंह, डाॅ. मिनाक्षी शर्मा, डाॅ. पल्लवी राणा, दीपिका आनन्द, डाॅ. सुगन्धा वर्मा, भव्या भगत, मोहन चन्द पाण्डेय, राजकुमार, सुशील कुमार, विशाल कुमार, अशोक कुमार, श्रीमती राधिका सहित रासेयो की छात्रा निशि, पायल, प्रीति, ममता रावत, खुशबू, श्वेता निषाद, अंशिका प्रजापति, अंजलि, गरिमा राजपूत, हेमा सिंह, शालिनी, आरती, पूजा, वंशिका, प्रेरणा काॅलेज के छात्र-छात्रा वंशिका वर्मा, मनीषा, गौरव बंसल, गीतिकर, सलोनी, हेमा सिंह, अपराजिता, सौरभ, तनीषा, काजल शर्मा, निहारिका विश्नोई, राहुल कुमार, पायल आदि ने स्वच्छता अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका प्रदान की तथा गांधीवादी विचारों को अंगीकार करने का निश्चय किया।

Related Articles

Back to top button