हरिद्वार

एमडी इंटरनेशनल स्कूल का स्वच्छ भारत अभियान

गगन शर्मा सह सम्पादक

(गगन शर्मा) हरिद्वार। महात्मा गांधी ने लोगों को अपने आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। महात्‍मा गांधी के स्‍वच्‍छ भारत के स्‍वप्‍न को पूरा करने के लिए भारत सरकार द्वारा 1 अक्‍टूबर 2023 को जोर शोर से स्वच्छ भारत अभियान शुरू हुआ। जिसे सफल कार्यान्वयन हेतु भारत के सभी नागरिकों से प्रधानमंत्री नरेंद् मोदी ने इस अभियान से जुड़ने की अपील की थी। भारत सरकार द्वारा इस अपील को ध्यान में रखते हुए एम.डी इंटरनेशनल स्कूल ने भी इस अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लिया। जिसमें विद्यालय के संस्थापक विक्रम सिंह चौहान, अध्यक्ष सुखद रानी, प्रिंसिपल राखी गुरुंग, मैनेजर गौरव सिंह सहित स्कूल की सभी अध्यापिकाओं ने स्कूल के सामने साफ सफाई का अभियान शुरू किया। एम.डी इंटरनेशनल स्कूल ने सभी छात्रों और उनके अभिभावकों से अपील की कि सामान्तय इस तरह का अभियान हमेशा चलते रहे।

Related Articles

Back to top button